सीकर टीम की छात्रा खिलाड़ियों ने जीते दो गोल्ड मेडल, लोगों ने दी बधाई
श्रीमाधोपुर उदयपुर में चल रही 66वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी जूडो (14 वर्ष) छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में सीकर टीम की दो छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आज बुधवार को दो गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के निर्णायक व शारीरिक शिक्षक सतवीर सामोता ने बताया कि छात्रा वर्ग जूडो में 32 किलोग्राम भारवर्ग में सीकर के रामपुरा खंडेला निवासी खिलाड़ी रीना सैनी ने राजसमंद की दृष्टि लोढा को हराकर गोल्ड जीता। 27 किलोग्राम भारवर्ग में सीकर के रामपुरा खंडेला निवासी कृतिका कुमावत ने गंगानगर की जसमीन को हराकर गोल्ड मेडल जीता।
पीटीआई सामोता ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों ने सर्वाधिक उच्च स्कोर इपोन प्राप्त करके गोल्ड मेडल जीते है। सीकर दल प्रभारी शारीरिक शिक्षक संतरा देवी एवं दल प्रशिक्षक मुकेश कुमार सामोता, महेंद्र सिंह रूंडला शारीरिक शिक्षक रतनपुरा सभी ने गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया