तेज स्पीड गाड़ियों से हो रहे हादसों को लेकर उठाया कदम
जोधपुर नागौर नेशनल हाई वे पर मंडोर स्थित एफडीडीआई कॉलेज के सामने लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर सीएम के जोधपुर दौरे के दौरान दिए गये ज्ञापन के बाद हरकत में आई पुलिस ने आखिरकार बैरिकेड लगा दिए। ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर निशा भटनागर ने मौके पर पहुंच एक्सीडेंटल जोन में तब्दील हुई मंडोर रोड पर बैरिकेड लगाए।
गौरतलब है कि इस रोड पर हुए हादसों में 10 से अधिक लोगो की जान जा चुकी है जबकि दर्जनों लोग घायल हुए थे। इसको लेकर कांग्रेस नेता लक्ष्मण परिहार ने सीएम अशोक गहलोत के जोधपुर दौरे के दौरान मुलाकात कर सीएम को जोधपुर नागौर नेशनल हाई वे पर मंडोर एफडीडीआई कॉलेज निबा नीमबड़ी रेलवे फाटक के पास आये दिन तेज रफ्तार के कारण हो रहे हादसों को लेकर बताया था।
सीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस आयुक्त जोधपुर, डीसीपी मुख्यालय व यातायात को निर्देशित किया। इसके बाद यहां ट्रैफिक पुलिस ने तेज स्पीड गाड़ियों को लेकर अस्थाई रूप से बैरिकेडिंग की। बता दें कि इस सड़क पर राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थान होने से स्टूडेंट भी रहते है। इस लिहाज से भी यह एरिया महत्वपूर्ण है।