Fri. Nov 22nd, 2024

पोस्टमार्टम रूम से गायब हुई सोने की बाली:ग्रामीणों ने सीएस को की थी शिकायत, पुलिस में शिकायत की धमकी दी तब लौटाई

जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाए एक शव के कान से सोने की बाली गायब होने का मामला सामने आया हैै। मामले की शिकायत जब ग्रामीणों ने सिविल सर्जन से की और बात नहीं बनी तो ग्रामीणों ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी,तब जाकर बाली निकालने वाले युवक ने खुद ही परिजनों को सोने की बाली सौंप दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम रामडी में 25 नवंबर को सोनू पिता लच्छीराम को खेत पर करंट लग गया था जिसको जिला चिकित्सालय लाया गया था जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। जब ग्रामीण शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आए थे तब उसके कान में सोने की बाली थी। लेकिन जब शव ग्रामीणों को सौंपा गया तो कान से बाली गायब थी।

इस पर ग्रामीणों ने जिला अस्पताल पहुंचकर इसकी जानकारी दी और कहा कि यदि यहां मामला नहीं सुलझता है तो हम लोगों को मजबूरन पुलिस के पास जाना पड़ेगा। इस पर सिविल सर्जन ने भी उन्हें कहा था कि आप कार्रवाई करेें। लेकिन उसके पूर्व ही संबंधित ने ग्रामीणों को कान की बाली लौटा दी।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

दरअसल ग्रामीणों ने हादसे के बाद मृतक की मोबाइल से तस्वीर ले ली थी। इसके बाद जब पीएम के लिए शव ले जा रहे थे तब भी परिजनों ने अपने मोबाइल में मृतक का फोटो लिया था और जब दोबारा पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया तो उन्होंने देखा कि सोने की बाली गायब है। इसके बाद ग्रामीणों ने गांव जाकर सारी रस्में निभाई और उसके बाद सिविल सर्जन डॉ बी एस मैना को इसकी शिकायत की और मोबाइल पर लिए गए फोटो दिखाएं।

एक नजर में समझे मामला

25 की शाम को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया, पीएम के पश्चात 26 को शव परिजनों को सौंपा। 29 को परिजनों ने सिविल सर्जन को शिकायत की और 30 की शाम को बाली लौटाई।

कर्मचारी को कर दिया बाहर

इस मामले में सिविल सर्जन ने बताया ग्राम रामड़ी के लोग हमारे पास आए थे। उन्होंने हमें मामले की जानकारी दी। हमने संबंधित कर्मचारी जो कि अस्थाई कर्मचारी था, उसे नौकरी से बाहर निकाल दिया है। हमने कोतवाली पुलिस को भी मामले से अवगत कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *