लालबाई-फूलबाई मार्ग स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड पर अब नहीं होगा कचरा संग्रहण
शाजापुर नगरपालिका का लालबाई-फूलबाई मार्ग स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में अब कचरा संग्रहण नहीं किया जाएगा। दैनिक भास्कर की खबर का असर एक बार फिर से हुआ है।
खबर के बाद कलेक्टर दिनेश जैन ने नगर पालिका सीएमओ राकेश चौहान को ट्रेंचिंग ग्राउंड को शिफ्ट करने के निर्देश दे दिए। ट्रेंचिंग ग्राउंड अब पूरी तरह से भीलवाड़िया में शिफ्ट होने जा रहा है। ऐसा होने से आसपास के पांच वार्ड के रहवासियों को कचरा जलने पर फैलने वाले जहरीले धुएं से निजात मिल जाएगी।
पांच वार्डों के लोगों को मिलेगी जहरीले धुंए से मुक्ति
पूरे शहर भर का कचरा लालबाई- फुलबाई ट्रेचिंग ग्राउंड पर डंप किया जाता है। इसके बाद नपा कर्मचारी कचरे के ढेर में आग लगाकर चले जाते हैं। जिससे दिन भर ट्रेचिंग ग्राउंड में लगातार धुआं निकलता रहता है।
कचरा जलाने के कारण निकलने वाले धुंए से आसपास के वार्डों के लोग परेशान हैं और जहरीला धुआं उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। शहर के वार्ड 6, 7, 8, 9 और 10 के पांच हजार से ज्यादा रहवासी इस धुंए से परेशान थे,अब ट्रेचिंग ग्राउंड हट जाने से इन्हें राहत मिलेगी।
सीएमओ राकेश चौहान ने बताया कि अभी भीलवाड़िया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरा डंप करना शुरू कर दिया है। लालबाई – फूलबाई मार्ग स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर भी कुछ वाहनों के माध्यम से कचरा डंप किया जा रहा है। 15 दिन के अंदर यहां कचरा डंप करना पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।