स्टील गर्डर ब्रिज के पार्ट काशीपुर पहुंचे
काशीपुर। शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बाजपुर रोड पर रोडवेज डिपो के पास प्रस्तावित ओवरब्रिज की निर्माण प्रक्रिया एक कदम आगे बढ़ी है। रेलवे लाइन पर स्टील का ब्रिज बनाने के लिए पुर्जे काशीपुर पहुंच गए हैं। रेलवे ने इन पुर्जों को ड्राइंग के अनुसार फिट करने की अनुमति ठेकेदार को दे दी है। यह निर्माण कार्य एक सप्ताह में शुरू होने की बात कही जा रही है।
काशीपुर में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 17 नवंबर 2017 को शुरू किया गया था। इसकी लागत करीब सैंतीस करोड़ रुपये और लंबाई 751 मीटर है। ब्रिज का निर्माण 17 नवंबर 2019 को पूरा होना था लेकिन पांच साल में भी ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। इस कारण जनता को जाम से मुक्ति तो नहीं मिली उल्टा शहरवासी करीब चार साल से भीषण जाम में फंसने के लिए मजबूर हैं। इसके खिलाफ कई बार धरना-प्रदर्शन हुए।
अब स्टील गर्डर ब्रिज के पुर्जे बनाने का काम पूरा हो चुका है। यह पुर्जे अब पंचकुला से काशीपुर पहुंच चुके हैं। इन पुर्जों को फिट करके ब्रिज बनाने की ड्राइंग भी तैयार हो चुकी है। रेलवे ने इसकी अनुमति ठेकेदार को दे दी है। इसके बावजूद यह काम कब पूरा होगा, इस सवाल का जवाब कोई नहीं दे रहा।
हालांकि काशीपुर विकास मंच (केडीएफ) के अध्यक्ष राजीव घई ने दो महीने में ब्रिज का निर्माण पूरा होने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि ब्रिज निर्माण कार्य में देरी से जनता को परेशानी हो रही है। सरकार को यह निर्माण कार्य जल्द पूरा कराना चाहिए। ब्रिज निर्माण करा रही फर्म दीपक बिल्डर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर जेएस मथारू ने बताया कि स्टील गर्डर ब्रिज के पुर्जे आ चुके हैं। जल्द ही रेलवे लाइन के ऊपर वाले हिस्से का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
फैक्ट फाइल
– निर्माण शुरू : 17 नवंबर 2017
– निर्माण लागत : 37 करोड़ रुपये
– लंबाई : 751 मीटर
– समय : तीन बार बढ़ाया गया
– पहले कार्य का समय समाप्त : 17 नवंबर 2019