DRM ने जांची रेलवे स्टेशन की नब्ज, मुंबई से अकोदिया आएंगे, परखेंगे व्यवस्था
अगले माह दिसंबर में रेलवे के डीएम मुंबई से अकोदिया रेलवे स्टेशन आएंगे। उनके इस संभावित दौरे को लेकर हाल ही में डीआरएम ने अकोदिया रेलवे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण किया, और सभी दूर अपनी चौकस निगाहें रखी।
अकोदिया रेलवे स्टेशन पहुंचकर डीआरएम रजनीश कुमार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने यहां पर किए जा रहे निर्माण कार्यों से लेकर सभी तरह की यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी बारीकी से निरीक्षण किया। डीआरएम रेलवे रजनीश कुमार ट्रेन के माध्यम से अकोदिया रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां पर उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर व प्लेटफार्म पर कराए जा रहे निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। रेल यात्रियों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं के बारे में भी उन्होंने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से जानकारी ली। इस दौरान डीआरएम ने रेलवे रिकॉर्ड, कर्मचारियों की उपस्थिति की भी जानकारी प्राप्त की।
इसलिए किया निरीक्षण
दरअसल, अगले महीने दिसंबर में डीएम मुंबई से अकोदिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। ऐसी संभावना है। इसी को लेकर डीआरएम ने भी निरीक्षण कर अकोदिया रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को दिशा निर्देश देते हुए शेष कार्यों को भी समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।