Mon. Apr 28th, 2025

जिला कलेक्टर रहे नीमकाथाना दौरे पर:अधिकारियों के साथ की बैठक, स्टेडियम का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

नीमकाथाना जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव नीमकाथाना दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने गजानंद मोदी हाई स्कूल पीछे खेल स्टेडियम व छावनी में सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय के पास बन रहे एमसीएचएस का निर्माण कार्य निरीक्षण किया। वहीं कलक्टर उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में लग रहे मजदूरों के बच्चों की वैक्सीनेशन व आंगनबाड़ी केन्द्र में सभी का रजिस्ट्रेशन करवाएं।

जिला कलेक्टर ने अमित यादव ने निर्माण कार्य में काम ली जा रही सामग्री की मौके पर ही मशीन से गुणवत्ता की भी जांच करवाई। निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय विभागों की समीक्षा की बैठक ली। जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की विभागीय योजनाओं की उपलब्धि, प्रगति की पीपीटी के माध्यम से समीक्षा बैठक लेकर निर्देश दिये की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें उन्होंने क्षेत्र के किसानों को विद्युत वितरण में नियमितता बनाये रखने, खाद—बीज की उपलब्धता रखने के साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में लाभान्वित करवाने के निर्देश दिये।

बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कृषि विभाग ने 20.41 करोड रुपए के लक्ष्य के विरूद् 75 हजार किसानों को अनुदान देकर लाभान्वित किया गया है। उन्होंने विभागीय योजनाओं में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये तथा विभागीय अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में सुझाव भी प्राप्त किये। इसके साथ ही बैठक के बाद उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनी और समस्या सुनकर अधिकारियों को समस्या के समाधान को लेकर निर्देश दिए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा,पाटन तहसीलदार मुनेश सिर्वा, नीमकाथाना तहसीलदार राजेंद्र कुमार सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *