सिप्टी और बडोली में तेंदुए दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत
चंपावत। जिले के सिप्टी और बडोली क्षेत्र में लगातार तेंदुए के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत है। दोनों स्थानों पर शाम होते ही सन्नाटा छा जाता है और ग्रामीण घरों में कैद हो जाते हैं। वन विभाग की ओर से सिप्टी क्षेत्र में दो स्थानों पर ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही वन विभाग के कर्मचारी नियमित रूप से क्षेत्र में गश्त कर ग्रामीणों को अकेले वन क्षेत्र में नहीं जाने की हिदायत दे रहे हैं। सिप्टी में भगवती मंदिर से लेकर जमतोला वाले क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से लगातार तेंदुआ दिखाई दे रहा है। पैरालीगल वालंटियर गोविंद सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से क्षेत्र में पिंजरा लगाए जाने की मांग की गई है। दूसरी ओर बडोली, रीठा, पडंगा क्षेत्र में ग्रामीणों की ओर से तेंदुए को शावक के साथ देखने का दावा किया। ग्रामीण जय दत्त, दिनेश चंद्र, गोपाल आदि ने वन विभाग से क्षेत्र में जल्द पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की।
डीएफओ आरसी कांडपाल ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद संबंधित क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है। आवश्यकता पड़ने पर प्रभावित क्षेत्र में पिंजरा लगाया जाएगा।