Fri. Nov 22nd, 2024

अब यातायात नियमों का भी पाठ शिक्षक पढ़ाएंगे

हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन विभाग ने स्कूली बच्चों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक करने के लिए पाठ्यक्रम जारी किया है। स्कूलों में अध्यापकों को इसकी जानकारी दी जा रही है, जिससे वह समय-समय पर बच्चों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ा सकें।

स्कूली बच्चों में यातायात नियमों की जागरूकता को लेकर परिवहन विभाग समय-समय पर कार्यक्रम चलाता रहता है। इस बार परिवहन विभाग ने यातायात नियमों से जुड़ी एक पुस्तक जारी है। इस सचित्र पुस्तक ऐसे तैयार किया गया है कि अध्यापक बच्चों को आसानी से यातायात नियमों की जानकारी दे सकें। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नैनीताल जिले के लिए इस तरह की 4000 पुस्तकें जारी की गईं हैं। एआरटीओ रश्मि भट्ट को इन पुस्तकों को स्कूलों में देने का जिम्मा दिया गया है। पुस्तक वितरण करने के दौरान स्कूल में यातायात नियमों को लेकर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि यदि स्कूली जीवन से ही बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाए तो इसका काफी फायदा होगा।

14 अध्यायों में तैयार की गई है पुस्तक
हल्द्वानी। पुस्तक को 14 अध्यायों में तैयार किया गया है। यातायात एवं उसके नियम, वाहन में यात्रा करने के नियम एवं संकेतक, सड़क सुरक्षा-साईकिल सवारी और विशेष सावधानियां, सड़क-प्रकार और अंकन, सड़क संकेतक और प्रकार, चेतावनी एवं सूचनात्मक चिन्ह, वाहन का पंजीयन और चालक लाइसेंस संबंधी जानकारी आदि अध्यायों को इस पुस्तक में शामिल किया गया है। बच्चों को आसानी से यातायात नियम समझ में आ जाएं, इसके लिए चित्रों का भी भरपूर इस्तेमाल किया गया है।
आरटीओ (तकनीक) नंद किशोर का कहना है कि स्कूली बच्चे यातायात नियमों को समझ सकें, इसके लिए परिवहन विभाग ने पुस्तक जारी की है। अध्यापक इसकी मदद से बच्चों को आसानी से यातायात नियमों की जानकारी दे सकेंगे। अभी तक ये देखने में आता था कि अध्यापक क्रमबद्ध तरीके से यातायात नियमों की जानकारी नहीं दे पाते थे। इस पुस्तक की मदद से अब ये आसान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *