विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य विभाग और स्वयंसेवी संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए गए। एड्स से बचाव और जागरूकता के लिए रैली निकाली गई।
टीसीआई फाउंडेशन की ओर से सिडकुल स्थित डेंसो चौक से जागरूकता रैली निकाली गई। सीएमओ डॉ. कुमार खगेंद्र सिंह ने जागरूकता रैली का उद्घाटन किया। रैली में लोगों को एचआईवी के प्रति जागरूक किया गया। एचआईवी की निशुल्क जांच भी की गई। इस दौरान टीसीआई फाउंडेशन की परियोजना प्रबंधक ऋतु वर्मा, रंजीत सिंह, सचिन कुमार, सोनिया, हेमलता और पंकज गौतम समेत कई लोग मौजूद रहे।
राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में जंतु विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. स्मिता बसेरा की ओर से एड्स दिवस पर व्याख्यान आयोजित हुआ। डॉ. स्मिता ने एड्स के लक्षण, कारण और बचाव के प्रति जागरूक किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. युवराज ने छात्र एवं छात्राओं को जागरुक किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. अजय उनियाल, डॉ. भगवती प्रसाद पुरोहित, सकुंज राजपूत, संजीव कुमार, आराधना सक्सेना, किरण त्रिपाठी, रूबी मंगाई, अग्रवाल, अमित शर्मा, प्रमिला विश्वास आदि मौजूद रहे।