Fri. Nov 22nd, 2024

कोटा मंडल में इंटरलॉकिंग काम के कारण 8 से 13 दिसंबर तक कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी

कोटा मंडल के रूठियाई-कोटा सेक्शन लाइन के दोहरीकरण के चलते सालपुरा, केसोली व छाबड़ा गुगोर स्टेशन पर प्री नान-इंटरलॉकिंग और इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है। इस कारण 8 से 13 दिसंबर तक एक जोड़ी ट्रेन निरस्त रहेगी। कोटा-बीना -कोटा, अटरू-बीना-अटरू के बीच आंशिक निरस्त रहेगी । जबकि दो गाड़ियां बदले रूट से चलेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि 9 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक इंटरलॉकिंग काम किया जाना है। इसके चलते गाड़ी संख्या 19811 कोटा-इटावा 8 से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 19812 इटावा-कोटा 9 से 13 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 11603/11604 कोटा-बीना-कोटा मेमो का 9 से 12 दिसंबर तक अटरू स्टेशन तक शार्ट टर्मीनेशन & शार्ट ओरिजिनेशन रहेगा। यानी मेमो ट्रेन अटरू-बीना-अटरू के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

जबकि गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दोनों दिशाओ में 9 से 11 दिसंबर तक कोटा -रुठियाई -बीना -भोपाल मार्ग की जगह,कोटा–नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल मार्ग होकर जाएगी।

वहीं गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 8 दिसंबर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रवाना होकर रूठियाई- कोटा की जगह रूठियाई-मक्सी-नागदा-कोटा मार्ग होकर जाएगी।

गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 10 दिसंबर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रवाना होकर कोटा-रूठियाई की जगह, कोटा-नागदा- मक्सी- रूठियाई मार्ग होकर जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *