Fri. Nov 22nd, 2024

मेसी के करियर में चार बार मिस हुआ पेनाल्टी किक, वोजशिएक ने अपने नाम किया यह रिकॉर्ड

लियोन मेसी को कितनी बार पेनाल्टी चूकते देखा है। पोलैंड के खिलाफ अर्जेंटीना ने पहले हाफ में कई मौके गंवाए। सबसे हैरान करने वाला मौका रहा कप्तान लियोन मेसी का पेनाल्टी किक चूकना। अंतरराष्ट्रीय करियर में सिर्फ चार ऐसे मौके हुए जब उन्होंने गेंद को पेनाल्टी किक लगाई और उसे किसी गोलकीपर ने रोक लिया।

पोलैंड के विरुद्ध निर्णायक मुकाबले में टीम की कमान संभाल रहे लियोन मेसी गोल करने के लिए पहले मिनट से काफी बेचैन दिख रहे थे। पहले हाफ के खत्म होने से पहले, जब उन्हें इसका मौका मिला तो उन्होंने इसे गंवा दिया। गोलकीपर वोजशिएक स्क्जेस्नी ने फाउल किया तो इसकी जिम्मेदारी भी उन्होंने ली

मेसी ने गोलपोस्ट के दाहिने तरफ तेज किक लगाई पर वोजशिएक ने डाइव लगाते हुए शानदार बचाव किया। इसके साथ एक विश्वकप में दो पेनाल्टी किक रोकने वाले वोजशिएक तीसरे गोलकीपर बन गए। उनसे पहले 2002 में अमेरिका के लिए ब्रैड फ्रीडेल और 1974 में पोलैंड के लिए ही जैन टोमास्जीवस्की ने ऐसा किया था

अर्जेंटीना के युवा स्ट्राइकर जुलियन अल्वारेज और एलिस्टर ने पोलैंड के विरुद्ध गोल कर टीम को 2-0 से जीत दिलाई। इसके साथ ही अर्जेंटीना छह अंकों के साथ ग्रुप के शीर्ष पर पहुंच गया। ग्रुप सी के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में अर्जेंटीना की कमान टीम के युवाओं ने संभाली। वे पूरे मैच में पोलैंड पर भारी रहे। ग्रुप चरण में सऊदी अरब के विरुद्ध पहला मैच हारने के बाद टीम के लिए हर मुकाबला महत्वपूर्ण हो गया था, लेकिन दोनों में जीत दर्ज कर प्रबल दावेदार टीम ने अपना दमखम दिखा दिया

हालांकि, पहले हाफ में भले ही अर्जेंटीना कोई गोल करने में सक्षम नहीं हो सका, पर दूसरे हाफ की शुरुआत में ही पहले एलिस्टर और फिर अल्वारेज ने गोल दागकर टीम को नाकआउट में पहुंचा दिया। स्ट्राइकर अल्वारेज जहां 22 वर्ष के हैं, वहीं मिडफील्डर एलिस्टर 23 वर्ष के हैं। दोनों अपना पहला विश्व कप खेल रहे हैं, पर जब टीम को इनकी जरूरत पड़ी तो दोनों ने टीम की कमान संभाल ली।

46वें मिनट में मोलिना से गोलपोस्ट के सेंटर में मिले क्रास पर बाईं ओर नीचे में उन्होंने शाट लगाया जिसे रोकने का गोलकीपर वोजशिएक ने प्रयास किया पर गेंद उनसे दूर रह गई और नेट में चली गई। उनके बाद 67वें मिनट में एंजो फर्नांडिज से मिले पास पर जुलियन अल्वारेज ने गेंद को गोलपोस्ट के दाहिने कार्नर के टाप पर शाट लगाया और टीम की बढ़त को दोगुनी कर दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *