शालिनी मिस, उमंग मिस्टर पीएनजी बने
रामनगर (नैनीताल)। पीएनजी राजकीय महाविद्यालय महाविद्यालय में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित लोहनी, योगेश रावत और छात्रसंघ अध्यक्ष अमितपाल सिंह रावत की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में शालिनी मिस और उमंग मिस्टर पीएनजी चुने गए। सिंगिंग प्रतियोगिता में रेनू और डांसिंग में पूजा आर्य अव्वल रही। कार्यक्रम शुभारंभ ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, अमिता लोहनी, दीप गुड़वंत, प्राचार्य मोहन चंद्र पांडेय और प्रदीप भंडारी ने किया। वहां खुशी रावत, प्रमोद कुमार, दीक्षांत, ललित ठाकुर, विकास कुमार, आरिश सिद्दीकी आदि मौजूद रहे