सीकर में 3 दिसंबर बाद बढ़ेगी सर्दी, जमाव बिंदु पर होगा न्यूनतम तापमान
सीकर में बादलों की आवाजाही के चलते रात के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सीकर के फतेहपुर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री दर्ज किया गया है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो 2 दिन मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। 3 दिसंबर बाद तेज सर्दी शुरू होगी। ऐसे में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के करीब पहुंचेगा।
सीकर कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पहले गुरुवार को न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री था। केंद्र के मुताबिक सीकर में बादलों की आवाजाही के चलते तापमान में यह बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केंद्र के आंकड़ों की मानें तो पिछले साल 2 दिसंबर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया था।
मौसम विशेषज्ञों की माने तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते कश्मीर जैसे इलाकों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। ऐसे में इन इलाकों से चली सर्द हवाओं का असली राजस्थान सहित पड़ोसी देशों में भी देखने को मिलेगा। 3 दिसंबर बाद यहां मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ेगी। साथ ही तापमान में भी गिरावट आएगी