स्काउट गाइड ने सीखे आपदा प्रबंधन और प्राथमिक उपचार के गुर
बागेश्वर। राइंका माजखेत में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर जारी है। तीसरे दिन स्काउट और गाइड को आपदा प्रबंधन और प्राथमिक उपचार के गुर सिखाए गए।
बृहस्पतिवार को शिविर का शुभारंभ योग और व्यायाम के साथ हुआ। प्रधानाचार्य और मुख्य शिविर संयोजक राजकुमार पाठक ने स्काउट और गाइड से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए नियमित योग और व्यायाम करने को कहा। दूसरे सत्र में स्काउट और गाइड को आपदा के दौरान स्ट्रेचर बनाकर घायलों और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने, उनका प्राथमिक इलाज, मरहम पट्टी करना आदि सिखाया गया। विश्व एड्स दिवस के बारे में भी जानकारी दी गई। यहां शिविर संयोजक दीवान कोश्यारी, स्काउट मास्टर नवीन पाठक और गाइड कैप्टन पूनम ड्याराकोटी मौजूद रहे