अब ऑस्ट्रेलिया में खेलते दिखेंगे RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस, इस टीम के लिए साइन किया
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस अब ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में खेलते दिखेंगे। उन्होंने पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए साइन किया है। इस टीम ने एंटी डोपिंग टेस्ट में फंसे इंग्लिश बल्लेबाज एल इवान्स की जगह टीम में शामिल किया गया है। डुप्लेसिस पिछले एक साल से राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं। उन्होंने फरवरी 2021 में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के बाद डुप्लेसिस ने इस फॉर्मेट को छोड़ने का एलान किया था। हालांकि, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बड़ा फैसला लेते हुए डुप्लेसिस को सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ही बाहर कर दिया था। यहां तक कि डुप्लेसिस को अपने देश की टी20 लीग के लिए ड्राफ्ट में भी नहीं रखा गया था। हालांकि, वह दुनिया भर की लीग खेलते रहते हैं।
डुप्लेसिस बांग्लादेश प्रीमियर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग का भी हिस्सा हैं। इसके अलावा वह आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं। अब डुप्लेसिस ने बिग बैश लीग खेलने का भी फैसला लिया है। वह बीबीएल के 12वें सीजन में नजर आएंगे। इस लीग के लिए अगस्त में 12 ओवरसीज खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में उनका नाम भी था। हालांकि, उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था। लंबे इंतजार के बाद पर्थ ने उन्हें साइन करने का फैसला लिया।
पर्थ के साथ जुड़ने पर डुप्लेसिस ने एक वीडियो रिलीज किया। इसमें उन्होंने कहा- पहली चीज जो मेरे दिमाग में आती है कि चार बार की चैंपियन पर्थ स्कॉर्चर्स। किसी भी खिलाड़ी के लिए जो दुनियाभर में खेलता है इसका हिस्सा बना गर्व की बात है। मैं टीम के साथ अपना अनुभव साझा करने के लिए उत्सुक हूं।
20 में डुप्लेसिस का शानदार प्रदर्शन
इस साल टी20 में 38 साल के फाफ डुप्लेसिस ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस साल टी20 फॉर्मेट में 1229 रन बनाए हैं। आईपीएल 2022 में उन्होंने आरसीबी के लिए 468 रन बनाए। कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया टीम से खेलते हुए डुप्लेसिस ने 41.50 की औसत से 332 रन बनाए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डुप्लेसिस ने 69 टेस्ट में 40.02 की औसत से 4163 रन बनाए। 143 वनडे में डुप्लेसिस के नाम 47.47 की औसत से 5507 रन और 50 टी20 में 134.38 के स्ट्राइक रेट से 1528 रन हैं।
पर्थ स्कॉर्चर्स का स्क्वॉड
एश्टन टर्नर (कप्तान), एश्टन एगर, कैमरन बैंक्रॉफ्ट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कूपर कोनोली, फाफ डुप्लेसिस, कैमरन ग्रीन, एरॉन हार्डी, पीटर हत्जोग्लू, निक हॉब्सन, जोश इंग्लिस, मैट केली, मिचेल मार्श, टाइमल मिल्स, लांस मॉरिस, जे रिचर्डसन, फिल सॉल्ट, एंड्रयू टाय