आज से नॉकआउट मुकाबले, उलटफेर से बचना चाहेगी मेसी की अर्जेंटीना, नीदरलैंड के सामने यूएसए की चुनौती
फीफा वर्ल्ड कप रोमांच के अपने चरम पर पहुंच चुका है। आज से नॉकआउट राउंड की शुरुआत हो रही है। राउंड ऑफ 16 में आज दो मैच खेले जाएंगे। यहां से किसी भी टीम के पास बस एक मौका होगा। हारने पर टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी। आज से पेनल्टी शूटआउट की भी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। फुल टाइम पर ड्रॉ रहने पर 30 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा। इसमें भी मैच ड्रॉ रहने पर पेनल्टी शूटआउट में मैच के नतीजे आएंगे।
आज के पहले राउंड ऑफ-16 मैच में नीदरलैंड का सामना यूएसए से है। यह मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे से खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और लियोनल मेसी की अर्जेंटीना के बीच है। यह मैच भारतीय समयानुसार देर रात साढ़े 12 बजे (चार दिसंबर) से खेला जाएगा।