कॉमेंट्री बॉक्स में लौटे रिकी पोंटिंग ने सुनाई आप-बीती, तबीयत खराब होने के कारण जाना पड़ा था अस्पताल
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे है, पहले टेस्ट के दौरान सीने में दर्द और चक्कर आने की शिकायत के बाद रिकी पोंटिग को अस्पताल जाना पड़ा था, लेकिन अब वह कॉमेंट्री पैनल में लौट आए हैं और एक दम फिट हैं।
47 वर्षीय पोंटिंग को शुक्रवार, लंच के समय अचानक सीने में दर्द के कारण अस्पताल जाना पड़ा था। उसके बाद वह दोबारा वहां नहीं लौटे। फैंस इस बात को लेकर आशंकित थे कि सब कुछ ठीक है या नहीं, लेकिन अब खबर आ रही है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
शुक्रवार की घटना का जिक्र करते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा कि “मैंने शायद कल बहुत से लोगों को डरा दिया और ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए भी थोड़ा डरावना क्षण था। मैं कॉमेंट्री बॉक्स में बैठा था और ऑन एअर था। मेरे सीने में अचानक तेज दर्द होने लगा। मैंने इससे निकलने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मेरे साथ पहले भी इस तरह की छोटी-मोटी चीजें हुई है। मैं कॉमेंट्री बॉक्स के पीछे चला गया और कुछ देर चलने की कोशिश की लेकिन चक्कर आने के कारण मैं ऐसा नहीं कर पाया और बेंच पकड़ कर वहीं बैठ गया।
लांकि, उन्होंने आगे कहा कि “मैं आज सुबह बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। “लेकिन मुझे लगता है कि यह घटना मेरे लिए बहुत बड़ी सबक थी, विशेष रूप से पिछले 12 या 18 महीनों में हमारे आसपास के करीबी लोगों के साथ जो हुआ है।
आपको बता दें कि 2022 का साल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं गुजरा है। इस साल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने शेन वॉर्न, रॉड मार्श और एंड्र्यू सायमंड्स जैसे खिलाड़ियों को खोया है।