शास्त्रीय संगीत से रूबरू हुए विद्यार्थी
भीमताल/भवाली (नैनीताल)। हरमन माइनर स्कूल और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में शुक्रवार को स्पिक मैके संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को शास्त्रीय संगीत और शास्त्रीय नृत्य लोक संस्कृति से रूबरू कराया गया।
नगर के हरमन माइनर स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य केडी सिंह ने किया। मध्यप्रदेश के मालवा रीजन के उत्तम सिंह बामनिया, राम प्रसाद परमार, अंकित मालवी और सज्जन सिंह परमार ने ‘कबीर वाणी और मीराबाई के भजनों’ की सुंदर प्रस्तुति दी। वक्ताओं ने कहा कि आज भारतीय संस्कृति के संरक्षण को लेकर संस्था की ओर से देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्था सभी राज्यों में जाकर भारतीय शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य लोक संस्कृति, योग, ध्यान शिल्प और पहचान को बढ़ावा देकर भारतीय संस्कृति विरासत और लोक संस्कृति के लिए जागरूक कर रही है। इस दौरान कंचन जोशी आदि मौजूद रहे।
धर, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में भी स्पिक मैके संस्था की ओर से शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम में लोक गायक कालूराम बामनिया ने कबीर वाणी से गुरु वंदना ‘गुरु गम का सागर’ के साथ ‘इनका भेद बता मेरे अवधू, मत कर माया को अहंकार आदि भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वीके ठाकुर, उप प्रधानाचार्य कमांडर एस नागराजन, दीपा पंत आदि मौजूद रहीं।