सल्ट के मरचूला में अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह कौतिक का आगाज
मौलेखाल(अल्मोड़ा)। सल्ट के मरचूला में अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह कौतिक का आगाज हुआ। तीन दिन तक चलने वाले इस समारोह में भारत के साथ ही अन्य देशों की 40 से अधिक फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा।
शुक्रवार को मरचूला के महाशीर फिशिंग कैंप रिजॉर्ट में अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह कौतिक का शुभारंभ एसडीएम गौरव पांडे व तहसीलदार दलीप सिंह ने किया। एसडीएम पांडे ने कहा समारोह तीन दिन तक चलेगा। इसमें भारत के साथ ही ईरान, स्पेन, नेपाल, कनाडा, ब्राजील, तुर्की सहित अन्य देशों की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। आयोजक शालिनी साह ने कहा कि 40 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। फिल्म निर्माण और वर्तमान चुनौतियों पर चर्चा भी होगी।
महोत्सव में ईरान, नेपाल समेत देश के कई हिस्सों से निर्माता और निर्देशक पहुंचे हैं। आयोजक शालिनी ने कहा अल्मोड़ा जिले में फिल्म निर्माण की व्यापक संभावनाएं हैं। प्रदेश सरकार को इसके लिए फिल्म निर्देशकों को प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि अल्मोड़ा को फिल्म निर्माण का हब बनाया जा सके।
कल पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज होंगे शामिल
अल्मोड़ा। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सल्ट विकासखंड के मरचूला में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में शामिल होंगे। वह चार दिसंबर को दोपहर 12 बजे महाशीर फिसिंग रिजार्ट में आयोजित समारोह में प्रतिभाग करेंगे। तीन घंटे रुकने के बाद वह देहरादून लौट जाएंगे