FIFA World Cup 2022: ब्राजील को हराकर भी कैमरून बाहर, स्विट्जरलैंड अंतिम-16 में

कैमरून ने ब्राजील को अंतिम ग्रुप चरण मुकाबले में 1-0 से हराया, लेकिन फिर भी विश्व कप की दौड़ से बाहर हो गया। दो मैच जीतकर अंतिम-16 में पहले ही पहुंच चुकी ब्राजील की टीम भी बड़े उलटफेर का शिकार हो गई। वहीं, अन्य मुकाबले में स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को हराकर संभावित उलटफेर होने से खुद को बचा लिया। नेमार के बिना दानी अल्वेज की अगुआई में उतरी ब्राजील टीम ने कई मौके गंवाए।
स्विट्जरलैंड ने ग्रुप जी के अपने आखिरी मुकाबले में सर्बिया को 3-2 से हराया। इसके साथ ही छह अंकों के साथ स्विट्जरलैंड ने अंतिम-16 में जगह बना ली। कैमरून के विरुद्ध जीत दर्ज कर चुके स्विट्जरलैंड को नाकआउट में पहुंचने के लिए इस मैच को ड्रा करना था, पर सर्बिया ने स्विट्जरलैंड को कड़ी टक्कर दी। पहले हाफ के शुरुआती 20 मिनट के भीतर शाकीरी के गोल से पिछड़ जाने के बावजूद सर्बिया ने दमदार वापसी की।
15 मिनट के भीतर सर्बिया के मित्रोविक और व्लाहोविक ने एक-एक गोल दागकर कर बढ़त बना ली। हालांकि, पहले हाफ खत्म होने से एक मिनट पूर्व एंबोलो ने बराबरी कर ली। दूसरे हाफ की शुरुआत में ही स्विट्जरलैंड के फ्रीउलर ने गोल दागकर बढ़त बना ली। उनका यह गोल ही निर्णायक साबित हुआ। नाकआउट चरण में स्विट्जरलैंड का सामना पुर्तगाल से होगा।