Sat. Nov 23rd, 2024

उत्तराखंड में बनेगी लघु फिल्म सिटी-सतपाल

मौलेखाल (अल्मोड़ा)। मरचूला में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह कौतिक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में लघु फिल्म सिटी बनाने पर विचार किया जाएगा। उत्तराखंड में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं। निर्माताओं को यहां फिल्म निर्माण के लिए जल्द फिल्म नीति भी बनाई जाएगी। उत्तराखंड जैसे सुंदर राज्य में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाओं को देखते हुए सरकार इस पर गंभीरता से काम करेगी।

अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में शामिल होने पहुंचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में इस तरह के आयोजनों से स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। इससे उत्तराखंड के साथ ही अन्य देशों और प्रदेशों के फिल्म निर्माताओं को यहां की सुंदरता देखने का मौका मिला है। फिल्म निर्माताओं को आकर्षित कर यहां के पर्यटन को भी बढ़ाया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न देशों की एनिमेटेड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्में देखीं। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में सल्ट के एसडीएम गौरव पांडे सहित कई लोग शामिल रहे।

स्थानीय उत्पादों को जमकर सराहा
अल्मोड़ा। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में लगे स्थानीय उत्पादों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने रिंगाल व बांस से बने उत्पाद, अचार, मुरब्बा सहित अन्य उत्पादों की जमकर सराहना की। कहा कि यह लोग अपने हुनर का भरपूर उपयोग कर उत्पाद तैयार कर रहे हैं। इससे उनकी आजीविका में सुधार होगा। उन्हाेंने सरकार की ओर से ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करने के साथ ही उनकी परेशानी को हल करने का आश्वासन दिया।
40 से अधिक फिल्मों का किया गया प्रदर्शन
अल्मोड़ा। अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में 44 देशों के फिल्म निर्माताओं एवं कलाकारों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान 40 से अधिक फिल्में प्रदर्शित की गईं, जिनमें छह एनिमेटेड, आठ डॉक्यूमेंट्री, 16 शॉर्ट फिल्म और 10 फीचर फिल्म शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *