पिथौरागढ़ के जगदीश भट्ट ने जीती दस हजार मीटर की दौड़
बागेश्वर। डिग्री कॉलेज खेल मैदान में सोबन सिंह जीना विवि की चार दिनी अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू हो गई है। दस हजार मीटर की दौड़ में पिथौरागढ़ महाविद्यालय के जगदीश भट्ट ने पहला स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन दस हजार मीटर की दौड़ में बागेश्वर के राहुल सिंह रावल ने दूसरा और पिथौरागढ़ के हितेश भट्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर की दौड़ में पिथौरागढ़ के अंकित भट्ट ने पहला, हिमांशु मेहता ने दूसरा और बागेश्वर के राहुल सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर की दौड़ में पिथौरागढ़ के प्रियांशु लक्खा ने पहला, द्वाराहाट के भगत साह ने दूसरा और रानीखेत के राहुल फर्त्याल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
लंबी कूद में लोहाघाट के भूपेंद्र बिष्ट ने पहला, बागेश्वर के दीपक चंद्र ने दूसरा और पिथौरागढ़ के सुनील अन्ना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट प्रतियोगिता में बेड़ीनाग के रवींद्र सिंह ने पहला, पिथौरागढ़ के सौरभ बिष्ट ने दूसरा और प्रियांशु कुंवर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ट्रिपल कूद में लोहाघाट के भूपेंद्र सिंह ने पहला, नारायणनगर महाविद्यालय के कुलदीप सिंह ने दूसरा और मानिला के करन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इससे पहले डिग्री कॉलेज खेल मैदान में डीएम अनुराधा पाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भगवती नेगी और मनोज टम्टा ने किया। वहां पर जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएस धपोला, विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. लियाकत अली आदि थे