भीमताल में चार करोड़ की लागत से तैयार होगी पार्किंग
भीमताल (नैनीताल)। लंबे समय से भीमताल में पार्किंग मांग 15 दिसंबर के बाद पूरी होने की उम्मीद है। भीमताल के बाईपास मार्ग पर चार करोड़ की लागत से पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। पार्किंग निर्माण के लिए जल्द ही जिला विकास प्राधिकरण को धनराशि आवंटित कर दी जाएगी।
डीडीए के सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि भीमताल में चार करोड़ की लागत से 100 से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग बनेगी। इसके लिए जल्द धनराशि स्वीकृत होने के साथ 15 दिसंबर में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बताया कि पार्किंग बनने से जाम की समस्या काफी हद तक कम हो सकेगी। बता दें कि लोगों की मांग पर तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भीमताल में पार्किंग निर्माण की घोषणा की थी जिसके तहत जिला विकास प्राधिकरण की ओर से भीमताल बाईपास पर पार्किंग निर्माण के लिए चयनित नाले पर स्लैप डालकर पार्किंग तैयार की जाएगी।
विभाग की ओर से भीमताल में अन्य जगह भी पार्किंग निर्माण को लेकर कार्यवाही शुरू की जा रही है