मैदानी इलाकों में धूप हुई हल्की, अब उत्तराखंड में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
देहरादून : उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में इन दिनों धूप हल्की हो रही है। जिससे आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने के आसार लग रहे हैं।
वहीं सोमवार पांच दिसंबर को देहरादून में भी सुबह आठ बजे तक धुंध छाई रही। जिससे सुबह के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि बाद में धूप निकल आई और ठंड से राहत मिल गई।
वहीं अब राज्य के तराई क्षेत्रों में धीरे-धीरे ठंड और बढ़ेगी। मौसम विज्ञानियों ने मौसम साफ रहने और ठंड में वृद्धि होने का अनुमान लगाया है। जीबी पंत कृषि विवि पंतनगर के मौसम विज्ञानी डा. आरके सिंह ने बताया कि सोमवार को मौसम साफ रहेगा
उन्होंने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 25.05 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम 8.09 डिग्री सेल्सियस रहा। आर्द्रता अधिकतम 93 व न्यूनतम 41 प्रतिशत रही। कुमाऊं मंडल की बात करें तो आज सोमवार को अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में आसमान साफ रहेगा। मैदानी क्षेत्र हल्द्वानी में धूप खिली रहेगी