Sat. Nov 23rd, 2024

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जीडी बिरला स्कूल में परंपरा उत्सव संपन्न

रानीखेत (अल्मोड़ा)। चिलियानौला स्थित जीडी बिरला मेमोरियल स्कूल में साहित्यिक, दृश्य और कला प्रदर्शन उत्सव परंपरा का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अन्य गतिविधियों के साथ हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल छात्र छात्राओं को पुरस्कार भी बांटे गए। ऑर्केस्ट्रा प्रतियोगिता में मेजबान जीडी बिरला स्कूल अव्वल रहा।

दूसरे दिन की गतिविधियों का शुभारंभ विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य मो आसिम अली, अशोक हॉल ग्रुप ऑफ हिल्स स्कूल के निर्देशक पिंदरजीत सिंह चीमा, आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग की प्राचार्या वंदना टम्टा, उपप्रधानाचार्य अजय बिहारी सेठ और सुबुही अली ने संयुक्त रूप से किया। रविवार को परंपरा में डेविल्स एडवोकेट, फ्लेम किंग पाक कला प्रतिस्पर्धा, ऑबिटर डिक्टम कार्टून क्लिप पर पार्श्व स्वर, मांटेज प्राकृतिक छायाचित्रण, रिद्म इन मोशन, अंतरराष्ट्रीय लोक नृत्य, प्रतिभा परिचय आदि कार्यक्रम हुए। कार्यक्रमों के निर्णायक मंडल में पूर्व प्रोफेसर डॉ. अनिल जोशी, वरिष्ठ रंगकर्मी, साहित्य कर्मी विमल सती, डॉ प्रोमिल पांडे, डॉ. निधि पांडे, शीलू जोशी शामिल रहे। वरिष्ठ प्रधानाचार्य मो. आसिम अली ने सभी का आभार जताया। उत्सव में 15 विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया था।

ये रहे परिणाम-
-ऑर्केस्ट्रा- जीडी बिरला मेमोरियल स्कूल पहले, अशोक हाल मजखाली दूसरे तथा आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग तीसरे स्थान पर रहे। बीयरशिवा और आर्मी पब्लिक स्कूल को विशेष पुरस्कार मिले।
-पैनोरमा प्रकृति परिदृश्य पेंटिंग- एलएसएस कोलकाता पहले, बीजीएम कोलकाता का दूसरा तथा आर्मी पब्लिक को तृतीय पुरस्कार मिला।
-मोंटाज फोटोग्राफी- कनौसा कान्वेंट रानीखेत को पहला, आर्मी पब्लिक स्कूल को दूसरा तथा अशोक हॉल रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली को तृतीय पुरस्कार मिला।
-लाइव कमेंट्री- जीडी बिरला स्कूल पहले, अशोक हाल दूसरे तथा आर्मी पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।
-माइम मुखाकृति मूक अभिनय- टीआरटी भिवानी पहले, कनौसा कान्वेंट रानीखेत दूसरे तथा जीडी बिरला मैमोरियल स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। सप्तऋषि मुखर्जी को विशेष पुरस्कार मिला।

-प्रबोधन नुक्कड़ नाटक- अशोक हाल मजखाली पहले, जीडी बिरला दूसरे तथा आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग हल्द्वानी को तृतीय पुरस्कार मिला। मेजबान स्कूल के मानस नैनवाल को विशेष पुरस्कार मिला।
-डेविल्स एडवोकेट में अशोक हाल पहले, जीडी बिरला दूसरे तथा केपीएस द्वाराहाट तीसरे स्थान पर रहे। आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग की चिया बिष्ट को विशेष पुरस्कार मिला।
-फ्लेम किंग पाक कला प्रतिस्पर्धा में टीआर भिवानी पहले, एलएसएस कोलकाता दूसरे तथा आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत तीसरे स्थान पर रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *