शीतलाहाट फिल्टर प्लांट भवन की दशा सुधरेगी
हल्द्वानी। जीर्णशीर्ण हालत में पहुंच चुके शीतलाहाट फिल्टर प्लांट के भवन की दशा जल्द ही सुधरने जा रही है। सवा लाख रुपये की लागत से भवन की मरम्मत और पेंटिंग का कार्य चल रहा है। देखरेख के अभाव में 50 साल पुराना यह भवन खस्ताहाल हो गया है। यह पहला मौका है जब जलसंस्थान ने इसकी मरम्मत की सुध ली है।
काठगोदाम क्षेत्र की बीस हजार से अधिक आबादी को पानी पिलाने वाले शीतलाहाट फिल्टर प्लांट से प्रतिदिन तीन मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति होती है। अविभाजित यूपी के दौर में बने इस फिल्टर प्लांट के भवन को कई वर्षों से मरम्मत की दरकार थी। भवन की दीवारों और छतों का प्लास्टर उखड़ गया था। दीवारों पर पेड़ उग आए थे। खिड़कियां टूट गईं थीं। अब इस भवन का कायाकल्प होने जा रहा है।
जलसंस्थान के सहायक अभियंता नीरज तिवारी ने बताया कि विभागीय बजट से भवन के सुधारीकरण के लिए सवा लाख रुपये मिले हैं। इससे भवन की मरम्मत के साथ ही पेंटिंग का कार्य भी किया जा रहा है।