Tue. May 6th, 2025

हरियाणा के नाम रही ऑल इंडिया वॉलीबाल प्रतियोगिता

भीमताल(नैनीताल)। मिनी स्टेडियम में आयोजित ऑल इंडिया वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हरियाणा ने एचवाईसी संभल को 3-0 से हराकर अपने नाम किया। मुख्य अतिथि दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने विजेता टीम को 50 और उपविजेता टीम को 30 हजार रुपये और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

आयोजक नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चनौतिया और सामाजिक कार्यकर्ता सतीश टम्टा ने बताया कि पूरन सिंह चनौतिया और संजय टम्टा की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता में पंजाब, रुड़की, हरियाणा, संभल समेत कई टीमों ने भाग लिया। रविवार को फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने संभल को हराकर चैंपियनशिप जीत ली। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज भट्ट, पूरन बिष्ट, नवीन पांडे, ललित चुफाल, विमल कुमार, जितेंद्र बिष्ट, पंकज उप्रेती, शुभम नैनवाल, आशा उप्रेती, शिप्रा जोशी, पंकज जोशी, कमलेश रावत, रामपाल सिंह गंगोला, गुंजन रौतेला, उमेश पाठक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *