हल्द्वानी विजेता और रामगढ़ बना उपविजेता
हल्द्वानी। स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिलास्तरीय खेल महाकुंभ के चौथे दिन रविवार को खिलाड़ियों ने कबड्डी, बॉक्सिंग, ताईक्वांडो में प्रतिभा दिखाई। चौथे दिन हल्द्वानी और रामगढ़ ब्लॉक के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि अंडर 17, कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग में भीमताल की टीम विजेता और हल्द्वानी की टीम उपविजेता रही।
जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने कहा कि सभी विकासखंडों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। बताया कि यहां से चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी डीएन कांडपाल, कीर्ति वर्मा, अनिल, महेंद्र लाल, नवीन चंद्र आर्य, हेमा सूर्या, दिवाकर रावत, करण कुमार, सुरेश लाल आदि मौजूूद रहे।
ताईक्वांडो
अंडर 17, (51-56 किग्रा भार वर्ग) ताईक्वांडो में जतिन राणा, (46-49 किग्रा)में लक्षिता, (52-55 किग्रा) में खुशी, (45-48 किग्रा) में सागर सिंह, (48-51 किग्रा) में अंकित आर्य, (42-44 किग्रा) में दिव्या, (44-46 किग्रा) में तनुजा मेहरा।
बॉक्सिंग
अंडर 17, (44-46 किग्रा) में मुस्कान राणा, (46-48 किग्रा) में किरण गोस्वामी, (48-50 किग्रा) में पलक बिष्ट, (50-52 किग्रा) में कोमल।
कबड्डी
अंडर 17, कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग में भीमताल की टीम विजेता और हल्द्वानी की टीम उपविजेता रही