लालकुआं। बरेली से लालकुआं आने वाली यात्री रेलगाड़ी का इंजन फेल होने से ट्रेन पिछले डेढ़ घंटे से अधिक समय तक लालकुआं के आउटर सिग्नल पर खड़ी है। लालकुआं स्टेशन प्रबंधन का कहना है कि दूसरा इंजन भेजकर ट्रेन को गंतव्य तक लाने की तैयारी की जा रही है। इस दौरान वीआईपी गेट और गौला रोड क्रॉसिंग बंद होने से डेढ़ घंटे से जाम लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात 10 बजे बरेली से लालकुआं को आने वाली यात्री रेलगाड़ी लालकुआं आउटर सिग्नल पर पहुंची। थोड़ा रुकने के बाद जैसे ही चालक ने रेलगाड़ी को आगे बढ़ाने का प्रयास किया तो इंजन आगे नहीं बढ़ा। चालक के सभी प्रयासों के बावजूद रेलगाड़ी आगे नहीं बढ़ी तो उसने स्टेशन के कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी दी। गनीमत रही रात में लालकुआं और बरेली स्टेशन के बीच रेलगाड़ियों का आवागमन नहीं होने से अन्य रेलगाड़ी के संचालन में विलंब नहीं हुआ। रात्रि एक घंटे बाद भी लालकुआं रेलवे स्टेशन से इंजन आउटर सिग्नल पर नहीं पहुंच सका था।
इधर, स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक पुष्कर सिंह ने बताया कि वह लालकुआं से दूसरा इंजन लेकर आउटर सिग्नल की ओर जा रहे हैं। जल्द ही दूसरे इंजन से यात्री रेलगाड़ी को लालकुआं स्टेशन पर लाया जाएगा।