आईआईएमटी एकेडमी मे विद्यार्थियों ने बनाये टेक्निकल पोस्टर
मेरठ। गंगानगर स्थित आईआईएमटी एकेडमी में कक्षा नौ से बारह तक के बच्चों के शैक्षणिक विकास लिए अटल इन्नोवेशन मिशन नीति आयोग के अंतर्गत विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा बच्चों में छिपी प्रतिभा को उजागर करने हेतु एटीएल लैब में टेक्निकल पोस्टर मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य भविष्य में बच्चों का वैज्ञानिक तकनीक द्वारा ज्ञान वर्धन करना है। बच्चों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी , रोबोटिक्स, एनर्जी प्रोडक्शन, क्रिप्टो करेंसी, इलेक्ट्रिक व्हीकलस, रोबोट बैलेंसिंग आदि विषयों पर सुंदर एवं आकर्षक पोस्टर बनाकर सभी का मन मोह लिया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री योगेश मोहन गुप्ता जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा प्रति कुलाधिपति डॉ मयंक अग्रवाल और श्रीमती प्रियांशु अग्रवाल की उपस्थिति शोभनीय रही। प्रथम पुरस्कार अस्मिता रंधावा, द्वितीय पुरस्कार शुभम नारवाल तथा तृतीय पुरस्कार यशदीप कौर ने प्राप्त किया । काव्या गर्ग और खुलुद को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। एकेडमी के डायरेक्टर प्रेम मेहता जी ने बच्चों के विकास हेतु इस प्रकार के क्रियाकलापों को आवश्यक बताया। एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन जी ने सभी नन्हे वैज्ञानिकों को बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमित कुमार ,हिमांशी शर्मा तथा शुभम आदि शिक्षकों का सहयोग रहा ।