नेमार ने रोनाल्डो की बराबरी की, पेले के रिकॉर्ड से एक गोल दूर, ब्राजील ने द.कोरिया को 4-1 से हराया

फीफा वर्ल्ड कप के छठे राउंड ऑफ-16 मैच में ब्राजील ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हरा दिया है। इस जीत के साथ पांच बार की चैंपियन ब्राजील की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। अंतिम-आठ में ब्राजील का सामना 2018 वर्ल्ड कप की उप-विजेता क्रोएशिया से होगा। क्रोएशिया ने सोमवार को प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराया। फुल टाइम के बाद दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर रहा था।
एक्स्ट्रा टाइम में भी क्रोएशिया और जापान की टीम कोई गोल नहीं कर सकी थी। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में मैच का नतीजा आया। यह इस वर्ल्ड कप का पहला मैच था, जिसमें मुकबाल एक्स्ट्रा टाइम और फिर पेनल्टी तक गया। वहीं, ब्राजील की टीम पिछले 32 वर्षों से राउंड ऑफ-16 के मुकाबले जीतती आ रही है और इस बार भी नतीजा उसके पक्ष में ही रहा। इस मैच में ब्राजील के स्टार नेमार ने भी एक गोल दागा। उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।