Wed. May 7th, 2025

पंचायत उप चुनाव: कमल बने रूइयां के ग्राम प्रधान

चंपावत। चंपावत जिले की एकमात्र ग्राम पंचायत रूइयां के उप चुनाव के वोटों की गिनती डेढ़ घंटे में निपट गई। सीधे मुकाबले में कमल सिंह महरा ने बड़े अंतर से प्रधान की सीट पर जीत हासिल की। निर्वाचन अधिकारी चंपावत के बीडीओ कवींद्र सिंह रावत ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाणपत्र दिया। विजयी प्रत्याशी ने समर्थकों के साथ जुलूस निकाल जीत का जश्न मनाया।

तीन दिसंबर को हुए मतदान में रुइयां सीट पर 332 मतदाताओं में से 219 ने मतदान किया था। सोमवार को हुई मतगणना में कमल सिंह महर ने हेमा देवी को 68 वोटों से शिकस्त दी। विजयी प्रत्याशी को 138 और हेमा देवी को 70 वोट मिले जबकि 11 मत अवैध पाए गए। चुनाव परिणाम की घोषणा होने के बाद विजयी प्रत्याशी कमल सिंह महरा के समर्थकों ने जुलूस निकाल कर खुशी मनाई। रुइयां के प्रधान भुवन सिंह पुजारी के इस्तीफा देने से यह सीट खाली हुई थी।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचस्थानी) संजीव रावत ने बताया कि 313 ग्राम पंचायत वाले चंपावत जिले में सिंगदा ग्राम प्रधान की कुर्सी अभी भी खाली है। इस उपचुनाव में भी किसी ने प्रधान पद के लिए पर्चा नहीं भरा। इसके अलावा जिले के 167 वार्ड सदस्यों के पद भी खाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *