वाद-विवाद प्रतियोगिता में नीरज रहे नंबर वन

चंपावत। चंपावत जीजीआईसी में सोमवार को ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत में वर्तमान में आर्थिक परिदृश्य के दृष्टिगत अक्षय ऊर्जा विकल्प हो सकता है या नहीं-विषय पर हुए वाद-विवाद प्रतियोगिता में नीरज जोशी प्रथम, नेहा शर्मा द्वितीय और लक्ष्मी रैंसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ऊर्जा संरक्षण में युवाओं का योगदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता में दीपा नरियाल, कोमल नेगी और शिवानी और ऊर्जा संरक्षण से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता में भाविका खाती, सुमन भट्ट और तमन्ना टम्टा पहले तीन स्थानों पर रहे। इससे पहले कार्यक्रम संयोजक ललित मोहन बोहरा ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्या आशा टम्टा ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण सिर्फ ईंधन की कमी दूर नहीं करेगा बल्कि ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए भी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को ऊर्जा संरक्षण में योगदान देना चाहिए। जिला विज्ञान सह समन्वयक नवीन पंत के संचालन में हुईं विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक डॉ. विक्रम सिंह फर्त्याल, गोविंद उप्रेती, अनीस अहमद, सुरेश प्रसाद, सुभाष गहतोड़ी और ललित मोहन जोशी रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बीईओ भारत जोशी ने पुरस्कृत किया।