Wed. May 7th, 2025

सिमली क्षेत्र में दिन दहाड़े एक साथ दिख रहे तीन गुलदार

सिमली क्षेत्र के गांवों में गुलदार की दहशत से लोग खौफ के साये में जी रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांवों में एक साथ दिन दहाड़े तीन गुलदार दिख रहे हैं। अब तक गुलदार कई मवेशियों को भी मार चुका है। लोग कनस्तर बजाकर गुलदार को भगा रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग उठाई और एसडीएम को ज्ञापन दिया।

राजेंद्र डिमरी, प्रकाश डिमरी, देवचंद्र नेगी, गोपी डिमरी, बलबीर लाल, प्रणवेंद्र डिमरी और बीरेंद्र कुमार ने एसडीएम को दिए पत्र में कहा कि सैण, टोंण, खोला, रयाल, बांगड़ी, केलापानी, टटासू, राड़खी, मज्याड़ी, सिरोसैण, मठोली, डिम्मर आदि गांवों में दो सप्ताह से गुलदार की दहशत बनी है। सिमली, डिम्मर मार्ग व सैण में लोगों ने तीन गुलदारों को एक साथ देखा और वन विभाग की टीम मौके पर भी पहुंची लेकिन गुलदार नहीं दिखा। गुलदार दिन में आबादी वाले क्षेत्रों में दिखने से जनता में दहशत है। लोग मवेशियों को जंगल में चुगाने के लिए नहीं जा पा रहे हैं। जब गुलदार आबादी के बीच दिख रहा है तो घरों के अंदर से लोग कनस्तर व थाली बजाकर एवं शोर मचाकर गुलदार को भगा रहे हैं।

वहीं, धनपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी पंकज ध्यानी ने कहा कि सिमली क्षेत्र में गश्त लगाई जा रही है। जल्द उच्चाधिकारियों से अनुमति लेकर पिंजरा भी लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *