सीकर में डेढ़ डिग्री से ज्यादा गिरा रात का पारा:4.5 से 2.8 डिग्री हुआ, 10 दिसंबर तक होगा उतार-चढ़ाव
सीकर में आज तापमान में 1.5 डिग्री से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। सुबह कई इलाकों में हल्का कोहरा भी छाया रहा। सीकर जिले के फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सीकर में 10 दिसंबर तक तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा। मौजूदा मौसम के मुताबिक दिसंबर अंत में तापमान जमाव बिंदु तक पहुंचने की संभावना है।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री और रविवार को न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री था। केंद्र के मुताबिक शाम को दक्षिणी- पूर्वी हवाओं के रुख के चलते तापमान में यह बदलाव देखने को मिला है। केंद्र के मुताबिक सीकर में अब 10 दिसंबर तक तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। लगातार उत्तरी हवा सक्रिय रहने से तापमान में गिरावट होगी। वही अनुसंधान केंद्र के आंकड़ों की बात करें तो गत वर्ष यहां 6 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया। वही इस सीजन का सबसे कम तापमान 2.4 डिग्री रहा है।
सीकर में 3 दिनों का न्यूनतम तापमान
6 दिसंबर – 2.8 डिग्री
5 दिसंबर – 4.5 डिग्री
4 दिसंबर – 4.3 डिग्री