प्रदेश के 40 लाख स्कूली बच्चों को मिलेगी हेल्थ आईडी : धन सिंह
रुद्रपुर। तीन दिवसीय राज्य स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता में कक्षा एक से आठ तक के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के 40 लाख बच्चों के निशुल्क इलाज के लिए उनको हेल्थ आईडी दी जाएंगी।
मंगलवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने खेल ध्वज फहराया और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने परेड की सलामी ली। इस दौरान रंगबिरंगे गुब्बारे हवा में उड़ाए गए। गुरुनानक बालिका विद्यालय व सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज के बच्चों ने प्रस्तुतियां दी। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह ने प्रदेश भर से आए बच्चों को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग पर आधारित कई घोषणाएं भी की।
वहां विधायक शिव अरोरा, अर्जुन अवॉर्डी मनोज सरकार, भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, सुरेश परिहार, विवेक सक्सेना, राकेश सिंह, मुकेश बोरा, सुशील यादव, डीएम युगल किशोर पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी एके सिंह सहित अनेक मौजूद रहे।
शिक्षा मंत्री की घोषणाएं
– प्रदेश के 40 लाख स्कूली बच्चों की बनेगी हेल्थ आईडी होगा निशुल्क इलाज।
– प्रदेश के 400 इंटर कॉलेजों में व्यवसायिक पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे।
– प्रदेश के 22,050 शिक्षकों के बैंक खाते में टैबलेट खरीद के लिए 10,000 रुपये भेजे जाएंगे।
– हर वर्ष 25 बच्चों को दूसरे राज्यों में भेजकर एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
– प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में निशुल्क किताबों का वितरण होगा।
– हर स्कूल में फर्नीचर और टॉयलेट की व्यवस्था होगी।
– पीएम श्री योजना में हर जिले में दो विद्यालयों में दो करोड़ खर्च होंगे।
– सभी विद्यालयों को निशुल्क मिलेगा खेल का सामान मिलेगा।
– प्रदेेश के हर बच्चे को पूर्ण साक्षर बनाएंगे।
– हर टॉपर को 25,000 रुपये व सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
– पांचवीं तक के बच्चे पढ़ेंगे उत्तराखंड का इतिहास।
– कुमाऊंनी, गढ़वाली व पंजाबी मातृभाषा में बच्चे कर सकेंगे पढ़ाई।
– गणित और विज्ञान के एक हजार नए शिक्षकों की होगी भर्ती।
खेल प्रतियोगिता का परिणाम
दौड़ में ऊधमसिंह नगर तो लंबी कूद में टिहरी और चमोली प्रथम
रुद्रपुर। खेल प्रतियोगिताओं में अंडर-14 बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में ऊधमसिंह नगर के लव कुमार प्रथम, चमोली के रोहित द्वितीय, देहरादून के सनी पटेल तृतीय रहे। बालिका वर्ग में ऊधमसिंह नगर की माही प्रथम, उत्तरकाशी की भूमिका द्वितीय, टिहरी की दिव्या तृतीय रहीं। लंबी कूद बालक प्रतियोगिता में टिहरी के विवेक चंद प्रथम, देहरादून के अमर सिंह द्वितीय, मोहित सिंह तृतीय रहे। बालिका वर्ग में चमोली की भारती मिश्रा प्रथम, उत्तरकाशी की सिमरन द्वितीय और अल्मोड़ा की खुशबू बिष्ट तृतीय रहीं