अल्मोड़ा में मोबाइल वैन से पशुओं के उपचार की योजना शुरू
अल्मोड़ा। जिले में अब किसानों को पशुओं के उपचार को अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। एंबुलेंस 108 की तर्ज पर अल्मोड़ा में भी मोबाइल एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। घर पर ही पशुओं के उपचार की सुविधा का शुभारंभ मंगलवार को हुआ।
सीवीओ डॉ. उदय शंकर ने बताया कि किसानों को घर पर ही पशुओं के उपचार की सुविधा मिलेगी। यह सेवा पशुपालकों को टोल फ्री नंबर 1962 डायल करने पर यह सेवा मिलेगी। कहा कि समय पर इलाज न मिलने से कई बार पशुओं की मौत हो जाती है जिससे पशुपालकों को नुकसान झेलना पड़ता है। इस सचल वाहन से डॉक्टर पशुओं का उपचार करने किसानों के घर पहुंचेंगे।
योजना के पहले चरण में ताड़ीखेत, सल्ट, द्वाराहाट, लमगड़ा विकासखंड के किसानों को राहत पहुंचाई जा रही है। एंबुलेंस में एक पशु चिकित्सक, फार्मासिस्ट, एक पशुधन सहायक की तैनाती की गई है। अन्य सात ब्लॉकों में भी मोबाइल एंबुलेंस सेवा शीघ्र चालू हो जाएगी। इस योजना का लाभ हजारों पशुपालकों को मिलेगा। लोगों ने यह योजना पूरे प्रदेश में समान रूप से चलाने की मांग की है