आंचल हैलो सेवा करेगी शिकायतों का समाधान
चंपावत। चंपावत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की ओर से उत्पादकों और उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए आंचल हैलो शिकायत, समस्या, सुझाव, समाधान योजना शुरू की गई है। इसके तहत दुग्ध संघ की ओर से एक मोबाइल नंबर जारी किया गया है जिसमें उत्पादकों एवं उपभोक्ताओं की ओर से अपने-अपने सुझाव और शिकायतों को दर्ज किया जा सकेगा। दुग्ध संघ की ओर से पोर्टल के माध्यम से एक निश्चित समयावधि में उपभोक्ताओं और उत्पादकों की शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।
दुग्ध संघ प्रबंधक पुष्कर सिंह नगरकोटी ने बताया कि हैलो आंचल योजना के तहत उपभोक्ताओं एवं उत्पादकों की शिकायतों और सुझाव प्राप्त कर शिकायत और सुझाव पर संख्या जारी की जाएगी। योजना के संचालन से उत्पादकों और उपभोक्ताओं की संस्था के मध्य पारदर्शिता आएगी और संस्था को अधिक संवेदनशील व सजग होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि योजना के लिए मोबाइल नंबर-9458966981 जारी किया गया है। इसमें उत्पादक अथवा उपभोक्ता अपनी समस्याएं और शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।