आकाशीय पिंडों को सामने देखकर छात्र रोमांचित
चंपावत। अंतरिक्ष शिक्षा कार्यक्रम के तहत आयोजित दो दिनी एस्ट्रो पाठशाला में छात्र-छात्राओं को टेलीस्कोप के माध्यम से सौरमंडल की विभिन्न गतिविधियां देखने का अवसर मिला। विभिन्न आकाशीय पिंडों को अपने सामने देखकर छात्र-छात्राएं रोमांचित हुए।
जिला मुख्यालय के मल्लिकार्जुन स्कूल में स्पेश एजुकेशन के तहत एस्ट्रोवर्स एक्सपीरिएंस लिमिटेड ने एस्ट्रो पाठशाला का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य संजय मुरारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसमें वैज्ञानिक अजय रावत और राहुल प्रांथी ने सौरमंडल के ग्रहों की जानकारी देने के साथ ही बच्चों को विभिन्न पिंडों, सूर्य, चंद्रमा, बृहस्पति, मंगल व शनि ग्रहों को 1.50 एमएम के न्यूटोनियम टेलीस्कोप से दिखाया।
संस्था के तकनीकी टीम के रामिन थापा और श्रेष्ठ तिवारी ने छात्रों को स्वयं टेलीस्कोप बनाना भी सिखाया। छात्र-छात्राओं को न्यूटन के सिद्धांतों व इसके निर्माण में योगदान के बारे में भी बताया। दर्शिल, तरुण, प्रखर, प्रियंका व भूमिका समेत सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षक आकाशीय पिंडों को सामने देख काफी खुश थे। इस मौके पर सुनील भट्ट, गौरव कलखुड़िया, दीपक पंगरिया, मंजू डिमरी, रीना जोशी, सुनीता कलौनी, दीपक तिवारी, नीरज कलखुड़िया, ललित रावत आदि मौजूद रहे