कलाई में चोट के बावजूद मीराबाई चानू ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल
भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत लिया है। वह पूरी तरह के फिट नहीं थी, यही कारण है कि वह गोल्ड मेडल से चूक गईं। उन्होंने कुल 200 किलोग्राम भार उठाकर सिल्वर मेडल पक्का किया है।
टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट ने 49 किलोग्राम भारवर्ग में स्नैच राउंड में 87 किलोग्राम, जबकि क्लीन और जर्क राउंड में 113 किलोग्राम भार उठाया। चीन की जियांग ह्युआ ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। उन्होंने कुल 206 किलोग्राम का भार उठाया
इस जीत के बाद चानू के कोच विजय शर्मा ने कहा कि हम इस इवेंट के लिए किसी तरह का कोई दबाव नहीं ले रहे थे। यह वह भार था जो मीरा लगातार प्रैक्टिस करती है, लेकिन अब हम बढ़े हुए भार के साथ प्रैक्टिस करेंगे।
सितंबर में ट्रेनिंग सेशन के दौरान मीराबाई चानू की कलाई में चोट आई थी। उन्होंने चोट के साथ ही नेशनल गेम्स में भी भाग लिया था और यहां भी वह पूरी तरह से फिट नहीं थी।