Fri. Nov 15th, 2024

पंचायत प्रतिनिधियों का लक्ष्यों का स्थायीकरण पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

बागेश्वर। ग्राम स्वराज अभियान के तहत कपकोट के ब्लॉक सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों और रेखीय विभागों के कर्मचारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिंह दानू ने पंचायत प्रतिनिधियों और विभागों के कार्मिकों से तालमेल बनाकर विकास कार्य करने के लिए कहा। चकराता देहरादून की समता संस्था के माध्यम से दिए जा रहे प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को पंचायत राज एक्ट के प्रावधान बताए गए। इस मौके पर संस्था के निदेशक कुंवर सिंह चौहान, मास्टर ट्रेनर बालेंद्र जोशी, अनिल पैन्यूली आदि मौजूद रहे।

पंचायत प्रतिनिधियों को दिया दो दिवसीय प्रशिक्षण
गरुड़ (बागेश्वर)। पंचायत राज निदेशालय की ओर से जनजागरण समाजसेवी संस्था डाकपत्थर के प्रतिनिधियों ने त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के दूसरे दिन ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, ज्येष्ठ उपप्रमुख बहादुर सिंह, कनिष्ठ उपप्रमुख दीपा जोशी, वीपीडीओ अनुपम शाह, दीपक सिंह आदि ने सतत विकास लक्ष्यों के स्थायीकरण की जानकारी दी। मुख्य प्रशिक्षिका विभु कृष्णा ने सरकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने की जानकारी दी। ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष रविशंकर बिष्ट ने सभी विभागों के साथ तालमेल कर ग्राम पंचायत के सशक्तीकरण, प्रधानों के जागरूक होने को जरूरी बताया। ग्राम प्रधान मंजू बोरा ने महिला प्रतिनिधियों से निर्णायक बनने के लिए कहा। समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र बांटे गए। इस अवसर पर संजय लाल साह, सुरेंद्र जनौटी, अंजलि अधिकारी, विप्लव कृष्णा, आदित्य कार्की, दीपक पेटशाली आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *