Fri. Nov 15th, 2024

पेयजल लाइन खुदाई के दौरान बीएसएनएल की केबल कटी

पेयजल लाइन बिछाने के लिए खुदाई के दौरान जल संस्थान ने गौरा देवी चौक पर बीएसएनएल की ब्राडबैंड और फाइबर केबल काट दी। इससे शहर में छह घंटे तक इंटरनेट सेवाएं ठप रहीं।

जल संस्थान की कार्यदायी संस्था की ओर इन दिनों बाईपास पर बनाए गए ओवरहेड टैंक से राइजिंग लाइन का निर्माण किया जा रहा है। लाइन बिछाने के दौरान कार्यदायी संस्था सुरक्षा के इंतजाम नहीं कर रही है। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। मंगलवार को सुबह जल संस्थान की जेसीबी ने सुबह 11 बजे बीएसएनएल की ब्राडबैंड और फाइबर लाइन काट दी। शाम छह बजे जाकर शहर में बीएसएनएल का इंटरनेट चल सका। वहीं बाईपास मार्ग पर पेयजल लाइन बिछाने के बाद हाईवे पर धूल उड़ने से रोकने के लिए पानी के छिड़काव का इंतजाम भी नहीं किया गया।

प्राइवेट कंपनियों के पास खुदाई के दौरान अपनी केबल पहचानने के संयत्र होते हैं जबकि बीएसएनएल के पास ऐसे यंत्र नहीं होते। ऐसे में पानी की लाइन के लिए खुदाई के दौरान बीएसएनएल की ब्राडबैंड और फाइबर लाइन कट गई। – मनोज डबराल, अपर सहायक अभियंता, जलसंस्थान (अर्द्धनगरीय योजना)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *