बालिका वर्ग एथलेटिक्स में पिथौरागढ़ का दबदबा
बागेश्वर। डिग्री कॉलेज के खेल मैदान में सोबन सिंह जीना (एसएसजे) विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी बालिका वर्ग की एथलेटिक्स शुरू हो गई है। पहले दिन मंगलवार को आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में पिथौरागढ़ की बालिकाओं का दबदबा रहा। प्रतियोगिता का समापन बुधवार को होगा।
डिग्री कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. ललित मोहन ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों से पूरी क्षमता और खेल भावना के साथ मैदान में उतरने के लिए कहा। वहां आयोजित दस हजार मीटर दौड़ में डिग्री कॉलेज पिथौरागढ़ की मुस्कान, 400 और 800 मीटर दौड़ में पिथौरागढ़ की कविता रावत, 400 मीटर बाधा दौड़ में पिथौरागढ़ की सपना, 1500 मीटर दौड़ में पिथौरागढ़ की मीनू शर्मा, 100 मीटर बाधा दौड़ में चंपावत की पूजा जोशी, 200 मीटर दौड़ में मुवानी की कंचन बोरा, चार गुणा चार सौ मीटर रिले दौड़ में भी पिथौरागढ़ की टीम जीती।
लंबीकूद में डिग्री कॉलेज लोहाघाट की रेनू गिरी, शॉट पुट और डिस्कस थ्रो में बागेश्वर की चांदनी, ऊंची कूद में गरुड़ की आंचल आर्या, हैमर थ्रो में नारायणनगर की विनीता, त्रिकूद में गरुड़ की आंचल जीती। विजेताओं को पदक और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। इस मौके पर एसएसजे विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. लियाकत अली, डॉ. मनोज टम्टा, डॉ. लक्ष्मण देव, डॉ. गीता बर्थवाल, डॉ. महेश चंद्र, डॉ. वीरेंद्र, धर्मेंद्र बोरा, राकेश खर्कवाल आदि मौजूद रहे