मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों की हर हफ्ते होगी समीक्षा : धन सिंह
मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों की हर हफ्ते होगी समीक्षा : धन सिंह
स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों और टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा की
संवाद न्यूज एजेंसी
रुद्रपुर। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को प्रशासन, चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य और टीबीमुक्त भारत अभियान की समीक्षा की। मेडिकल कॉलेज के सभागार में हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने डीएम को निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करें ताकि निर्माण कार्य में तेजी लाई जा सके। उन्होंने कार्यदायी संस्था को भी निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में बायोमेट्रिक मशीन और सीसीटीवी लगाए जाएंगे। राज्य में अब तक 50 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए चुके हैं इसके अंतर्गत छह लाख से अधिक मरीजों का इलाज किया जा चुका है। कहा कि शीघ्र ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री जिले में सेटेलाइट एम्स का भूमि पूजन करेंगे।
जिला अस्पताल में प्रसव के बाद नवजात और एसटीएच में प्रसूता की मौत के मामले में उन्होंने कहा कि इसकी जांच चल रही है जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्ष 2024 तक उत्तराखंड को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य है। जिले में 2209 टीबी मरीजों में से अब तक 1717 को गोद लिया जा चुका है। शेष मरीजों को 15 दिन के भीतर गोद लिया जाएगा।
वहां विधायक शिव अरोरा, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, डीएम युगल किशोर पंत, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केदार सिंह शाही, एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक, डॉ. तपन शर्मा, सुरेश परिहार, विकास शर्मा, मनोज सिंह पानू, भास्कर भट्ट आदि थे।
मेडिकल कॉलेज के अस्पताल की सराहना की
रुद्रपुर। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज के अस्पताल की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने अस्पताल में चल रही चार विभागों की ओपीडी की व्यवस्था पर संतोष जताया। उन्होंने आश्वासन दिया कि मेडिकल कॉलेज को जल्द शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। संवाद
पांच समूहों को पांच-पांच लाख के चेक दिए रुद्रपुर। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इंदिरा चौक स्थित सहकारी क्रय विक्रय समिति के गोदाम का लोकार्पण किया। उन्होंने महिला समूहों को पांच-पांच लाख के चेक बांटे। वहां विधायक शिव अरोरा, जिला सहायक निबंधक तुलसी बुदियाल, किसान नेता जगदीश सिंह आदि थे।
रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में अधिकारियों के साथ बैठक करते स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत।