सीकर में सीजन की सबसे सर्द रात:रात का तापमान 2 डिग्री, उत्तरी हवा के कारण बढ़ी सर्दी
सीकर में आज सीजन की सबसे सर्द रात रिकॉर्ड की गई है। सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री दर्ज किया गया है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सीकर में 10 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने वाला है। फिलहाल जिले में देर शाम से ही उत्तरी हवा सक्रिय है। ऐसे में यहां तापमान में गिरावट होने की संभावना है।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पहले मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया था। केंद्र के बाबूलाल कुमावत के मुताबिक फिलहाल उत्तरी हवा के सक्रिय रहने से तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। केंद्र के आंकड़ों की मानें तो पिछले साल सीकर में 7 दिसंबर का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया था।
वही सीकर में अब लगातार पड़ रही सर्दी के बीच सुबह के समय लोग योग करने लगे हैं। वही आज सीकर के रानोली समेत कई इलाकों में फसलों पर और सूखे चारे पर ओस की बूंदे भी जमी हुई देखने को मिली। सीकर के फतेहपुर में 15 दिसंबर बाद पारा जमाव बिंदु पर पहुंचने की संभावना है