उत्तरकाशी में ग्वाड़ गांव के एक मकान में लगी भीषण आग, आस पास के कई मकानों को भी पहुंचा नुकसान
उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लाक की हरकीदून घाटी के गंगाड़ गांव में दो मकान जलकर राख हो गए जिससे इनमें रहने वाले चार परिवार बेघर हो गए हैं। आग से मकान में बंधी छह भेड़ भी जल गई है। घटना का पता चलने पर ग्रामीणों ने आसपास के मकानों को किसी तरह जलने से बचाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
मंगलवार को गोविंद वन्यजीव विहार के गंगाड़ गांव में अपराह्न करीब तीन बजे मुन्ना सिंह पुत्र साब सिंह, रणवीर सिंह पुत्र कुंदन सिंह के मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्र हुए और बुझाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक मुन्ना सिंह व रणवीर सिंह का मकान पूरी तरह जल गया था। मुन्ना सिंह के साथ उसके दो भाई भी रहते थे। आग से मकान जलने के बाद चार परिवार बेघर हो गए हैं। आग से मकान में बंधी छह भेड़ भी जल गई हैं।
क्षेत्र में संचार के कोई साधन नहीं हैं। यहां प्रशासन ने एक सेटेलाइट फोन की व्यवस्था कर रखी है। इसी से ग्रामीणों ने अग्निकांड की सूचना प्रशासन को दी। गंगाड़ गांव सड़क से करीब नौ किमी पैदल दूरी पर है। ओसला के पूर्व प्रधान वरदान सिंह राणा ने बताया कि वहां पानी नहीं होने से आग पर काबू पाने में समस्या आई। ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाई। आसपास के मकानों को आंशिक नुकसान हुआ है। इधर, एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि मोरी से तहसीलदार सहित राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। एसडीएम ने भी गांव के लिए प्रस्थान कर दिया है।
एक ही मकान पर आग लगी थी। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाकर आसपास के मकानों को बचाया। घटना की सूचना वायरलेस के जरिए वनकर्मियों ने दी।
– डीपी बलूनी, उप निदेशक, गोविंद वन्यजीव विहार।