Thu. Nov 7th, 2024

काशीपुर के भूमाफिया को चिह्नित करेगा प्रशासन

काशीपुर। क्षेत्र में जमीनों की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी करने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। एसडीएम ने ऐसे एक मामले की रिपोर्ट कमिश्नर की अध्यक्षता वाली लैंड फ्रॉड कमेटी को भेज दी है। कमेटी के निर्देश पर मामले की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

क्षेत्र में लंबे समय से जमीनों की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी की शिकायत मिलती रही है। इन घटनाओं को रोकने के लिए पिछले दिनों कमिश्नर ने लैंड फ्रॉड कमेटी का गठन किया था। धोखाधड़ी करने वालों को चिह्नित करने के निर्देश एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह को दिए गए थे। कमिश्नर के निर्देश पर एसडीएम ने एक मामला पकड़ा है। एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र के निवासी निर्मल सिंह अब अफजलगढ़ में रह रहे हैं। उन्होंने जसपुर खुर्द में एक प्लॉट खरीदा था। बाद में उन्हें पता चला कि उनका प्लॉट किसी और को बेचा जा चुका है। उनके साथ धोखाधड़ी कर माफिया ने ठगी कर ली है।

शिकायत के आधार पर की जांच में आरोप सत्य पाए गए। एसडीएम ने बताया कि जांच के आधार पर रिपोर्ट बनाकर कमिश्नर की अध्यक्षता वाली लैंड फ्रॉड कमेटी को भेजी जा रही है। मामले में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई किसी से पैसा ठग लेता है और जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराता है तो यह धोखाधड़ी है। एक ही जमीन कई लोगों को बेच देना या जमीनों की खरीद-फरोख्त में कोई भी धोखाधड़ी भूमाफिया जैसा कृत्य माना जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *