प्रौद्योगिक महाविद्यालय में स्थापित होगा ड्रोन सेंटर ऑफ एक्सिलेंस
जीबी पंत कृषि प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिक महाविद्यालय में जल्द ही ‘ड्रोन सेंटर ऑफ एक्सिलेंस’ स्थापित किया जाएगा। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी देहरादून और प्रौद्योगिक महाविद्यालय पंतनगर के बीच करार पर हस्ताक्षर किए गए।
मंगलवार को प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में हुए कार्यक्रम में पंतनगर विवि की ओर से अधिष्ठात्री प्रौद्योगिक महाविद्यालय डॉ. अलकनंदा अशोक और सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी के निदेशक अमित कुमार सिन्हा ने हस्ताक्षर किए। यह समझौता विभिन्न क्षेत्रों, विशेषकर कृषि में दवाओं/उर्वरकों का छिड़काव, बीमारियों की पहचान आदि, आपदा, अनुसंधान और विकास गतिविधियों में ड्रोन प्रौद्योगिकी के क्रियान्वयन पर केंद्रित है।
समझौते के तहत सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी पंतनगर के प्रौद्योगिक महाविद्यालय में ड्रोन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करेगी। इसका मकसद विवि के विद्यार्थियों में ड्रोन कौशल विकसित करना व विद्यार्थियों को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाना शामिल है। प्रौद्योगिक महाविद्यालय के विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों व शोधकर्ताओं के लिए ड्रोन प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे।
सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी प्रशिक्षण के लिए कोई शुल्क नहीं लेगी, और प्रशिक्षण कैलेंडर प्रौद्योगिकी एजेंसी की ओर से तैयार किया जाएगा। प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को ड्रोन के विकास, असेंबलिंग, मरम्मत, रखरखाव, प्रोटोटाइप डिजाइन आदि विषयों के बारे में भी प्रशिक्षित किया जाएगा। इस दौरान महाविद्यालय के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. राजीव सिंह भी मौजूद रहे।