पेयजल योजना से कई गांवो की समस्या का होगा समाधान
सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने बुधवार को दो पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्य पूरा होने पर कई गांवों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
जल जीवन मिशन के तहत 481.32 लाख की लागत से बनने वाली कंडोली पेयजल योजना से क्षेत्र के बैशकवाली, बैहल, बिशनपुर, ढाकोवाली, कंडोली, कंडोली तरली, कांसवाली, पालावली आदि गांवों की हजारों की आबादी को लाभ मिलेगा। विधायक ने कहा कि पानी की किल्लत से जूझने वाले ग्रामीणों का अब स्वच्छ जल उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 250 किलोलीटर क्षमता के जलाशय का निर्माण भी किया जाएगा। इससे ग्रेविटी मेन, जीआई पाइप से कंडोली व आसपास के ग्रामीणों को पानी सप्लाई की जाएगी।
वहीं, उन्होंने मिशन के तहत 273.91 लाख की लागत से बनने वाली झाझरा पेयजल योजना का भी शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के तहत झाझरा क्षेत्र के लोगों को यह सौगात दी गई है। योजना पूरी होने पर क्षेत्रवासियों को पानी की किल्लत से छुटकारा मिल जाएगा। योजना के तहत 350 केएल क्षमता का एक ऊर्ध्व जलाशय का निर्माण भी किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तराखंड पेयजल निगम के सहायक अभियंता मनोज जोशी, कनिष्ठ अभियंता अंशु, ग्राम प्रधान पिंकी देवी, उपप्रधान अर्जुन सिंह, मंजू नेगी, ग्राम प्रधान मुकेश कुमार, उप प्रधान रोहित, अनूप सेमवाल, सोहन कुमार, शैलेश थापली, आरती देवी मौजूद रहे